डिंडोरी/ कोरोना का कोहराम, कल 22 पॉजिटिव मिले

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अप्रैल 2021, जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। कल देर शाम तक पिछले 24 घंटो में 22 पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि स्वास्थ विभाग के सूत्रों ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार :-

डिंडोरी    19
शहपुरा      1
समनापुर    2

जिले में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 143 बताई जा रही है।

इन दिनों जिले में कोरोना का कोहराम देखने मिल रहा है और लगातर पॉजिटिव केसो की संख्या बढ़ रही है। जिससे लोग चिंतित जरूर है किन्तु पूरे जिले में कहीं भी कोई भी अपनी मर्जी से कोबिड प्रोटोकाल का पालन करते दिखाई नहीं दे रहा है। कोरोना से बचाव के उपाय दिखावे के तौर पर किए जा रहे है। गंभीरता से बचाव के उपाय न दुकानदार अपना रहे है, न वाहन चालक और न शासकीय कार्यालयों में सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन हो रहा है। निजी, सामाजिक और सार्वजानिक आयोजन पूरे जिले में जारी है वहीं प्रशासन भी अब तक सख्ती करता नहीं दिख रहा है जिसका परिणाम है कि जिले में

शनिवार   20
रविवार     12
सोमवार    35
मंगलवार   28
बुधवार      26
गुरुवार       22

कुल         143  पॉजिटिव केस पाए गए है। पिछले छह दिनों का औसत 24 मरीज प्रतिदिन है रविवार को छोड़ कर लगातार 20 से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहे है जो जिले के लिए खतरे की घंटी है। वहीं इन दिनों प्रवासी श्रमिकों की आवक में भी तेजी नजर आ रही है, जिसके चलते आने वाले समय में संक्रमितों की संख्या और अधिक होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जिले में पहला कोरोना संक्रमित 20 अप्रैल को करंजिया के इंद्रा नगर में पाया गया था और 30 अप्रैल की स्थिति में जिले में कुल 1 कोरोना पॉजिटिव केस था। करंजिया का 17 वर्षीय युवक कंप्लीट लॉक डॉउन के बाद भी छत्तीसगढ़ से सब्जी की गाड़ी से करंजिया आया था और 7 मई को उपचार के बाद जिले के इस एकमात्र कोरोना संक्रमित को डिस्चार्ज कर दिया गया था। किन्तु इस वर्ष 20 अप्रैल के पहले ही 143 कोरोना पॉजिटिव केस है जिससे आने वाले समय में यदि कड़ाई से बचाव के उपायों को नहीं अपनाया गया तो क्या स्थिति होगी अनुमान भर लगाया जा सकता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000