खनूजा कॉलोनी में नल आपूर्ति का मुआयना करने पहुंचे नगर परिषद् अध्यक्ष और सीएमओ
अमले की मनमानी कार्यप्रणाली सामने आई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अप्रैल 2021, वार्ड क्रमांक 6, स्थित खनूजा कॉलोनीवासी पिछले एक सप्ताह से नगर परिषद द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति से परेशान थे। कॉलोनी में नगर परिषद के नलो में पानी नहीं आने से लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार की सुबह नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, सीएमओ राकेश शुक्ला, वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा सहित जल आपूर्ति करने वाला अमला स्थिति का जायजा लेने खनूजा कॉलोनी पहुंचे जहां लोगों ने नल में पानी नहीं आने की समस्या से उन्हें अवगत कराया।
आज जब जल आपूर्ति प्रारंभ हुई तब नलों में पर्याप्त मात्रा में पानी आ रहा था, जबकि कल तक क्षेत्र में पानी सप्लाई नहीं होने से लोग बूंद बूंद पानी को परेशान थे।
मोटर बदलने से खड़ा हुआ था संकट
जब लाइनमैन से इसकी वजह पूछी गई तब उसने बताया कि आज मोटर बदल दी है इसलिए पानी आ रहा है। इस पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने बिना किसी को जानकारी दिए मनमर्जी से मोटर यहां से वहां करने को लेकर लाइनमैन को फटकार लगाते हुए दोबारा मनमानी न करने और जिस भी क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही है वहां खुद उपस्थित रहकर लोगों से जानकारी लेने की हिदायत दी। कॉलोनी में पानी की सप्लाई सुधरने पर नागरिकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ को धन्यवाद दिया और क्षेत्र में खड़े जल संकट पर गंभीरता से निर्णय लिए जाने पर आभार व्यक्त किया। वार्ड पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा के द्वारा खनूजा कॉलोनीवासियों की अन्य समस्याओं से अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम एवं सीएम को अवगत करवाया गया।
.
गौरतलब है कि गर्मियों के आते ही नगर के कई क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है। जिला मुख्यालय में पर्याप्त पानी होने के बाद भी नगर में संकट गहराने के पीछे मुख्य कारण जल आपूर्ति करने वाले अमले की मनमानी और लापरवाही ही मुख्य कारण है।