छिंदवाड़ा में डीपीसी सहित 20 शिक्षकों की कोरोना से मौत
जनपथ टुडे, भोपाल 10 अप्रैल 2021, शिक्षा विभाग के आदेशों का पालन करते हुए कई शिक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन छिंदवाड़ा से बड़ी खबर आ रही है। पिछले 15 दिनों में यहां जिला परियोजना अधिकारी सहित 20 शिक्षकों की मौत हो चुकी है।
सभी कोरोना वायरस से संक्रमित होकर इलाज कराने के लिए भर्ती हुए थे। शिक्षकों ने पिछली बार भी संक्रमण की रोकथाम के लिए काम किया था परंतु उन्हें कोरोना योद्धा नहीं माना गया है।
जिले के अलग-अलग विकास खंडों में अध्यापन कराने वाले लगभग 20 शिक्षकों की मौत होने के बाद अन्य शिक्षकों में भी दहशत है।
खास बात यह है कि जिले में भले ही स्कूल बंद कर दिए गए हो लेकिन कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो गांव गांव जाकर मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों का अध्यापन करा रहे हैं। इसी के कारण कुछ शिक्षक संक्रमण का शिकार हुए थे।