टीकाकरण के बाद बच्ची की हुई मौत, ANM पर कार्यवाही की मांग

Listen to this article

स्वास्थ विभाग पर लापरवाही का आरोप

जनपथ टुडे, अमरकंटक, 10 अप्रैल 2021, शुक्रवार 9 अप्रैल को उप स्वास्थ्य केंद्र भेजरी में पदस्थ ANM मानमती मरावी के द्वारा ग्राम किरगही पौड़ी, थाना अमरकंटक में बच्चों का टीकाकरण किया गया, गांव के जिन बच्चों को ANM द्वारा टीका लगाया गया।


.
बच्चियों के अभिभावकों ने बताया कि 2 माह, 3 माह और 4 के बच्चों को तीन-तीन टीके लगाए गए थे। जिसमें से एक बच्ची की हालत बिगड़ी और आखिर में उसकी मृत्यु हो गई। एक और बच्ची गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी ग्रामीणों से मिल रही है। मृत बच्ची के परिवारजनों से मीडिया द्वारा पूछताछ की गई तो सभी का रो रो कर बुरा हाल था और उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद से ही बच्ची बीमार हुई तब हम लोगों ने ANM मानवती को फोन लगाया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और सुबह बच्ची की मृत्यु हो गई। 10 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे भी पत्रकारों ने उक्त ANM से संपर्क करने की कोशिश की किंतु उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो जाने से उनसे इस घटना के संबंध में बात नहीं हो सकी।


.
अमरकंटक में पदस्थ डा. शर्मा को मृत बच्ची के परिवारजनों ने फोन पर जब जानकारी दी तो उन्होंने बच्ची का शव लेकर अमरकंटक आने के लिए कहा। परिजन जब शव को लेकर अमरकंटक हॉस्पिटल पहुंचे तो डाक्टर के द्वारा बिना जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम के, कह दिया गया की बच्ची को मां ने दूध पिलाया होगा, दूध गले में अटक जाने से बच्ची की मृत्यु हुई है। उपस्थित लोगों और परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने कहा जिससे डाक्टर द्वारा इंकार कर दिया गया।


.
बच्ची की डेड बॉडी लेकर परिवार वाले वापस अपने गांव पहुंचे और मीडिया के सामने न्याय दिलाए जाने और स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ एफ आई आर करवाने की मांग की। पत्रकारों ने अमरकंटक थाने में इस मामले की सूचना फोन पर दी जिस पर अमरकंटक थाने से पुलिस बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

बताया जाता है कि स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा हुआ है। पीड़ित परिवार द्वारा 181 सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई है। प्रशासन से परिवार की गुहार है की संबंधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जावे जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो। घटना को लेकर ग्राम के लोग चिंतित है वहीं विभाग के अफसर की कार्यप्रणाली को लेकर भी क्षेत्र में असंतोष व्याप्त है। घटना को लेकर लोग स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है वही संबंधितों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000