कोरोना टेस्ट करवाने जिला अस्पताल में व्यापारियों की उमड़ी भीड़

Listen to this article

रात तक जांच करवाने वाले करते रहे इंतजार

प्रशासन ने आज दुकानदारों के खिलाफ शुरू की कार्यवाही


.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 अप्रैल 2021, रविवार की दोपहर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर समनापुर मुख्यालय में 6 दुकानें सील होने के बाद जिला मुख्यालय में भी इसका सीधा असर देखा गया। यहां पर दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया और सभी आनन-फानन में कोरोना जांच के लिए जिला जिला अस्पताल पहुंचने लगे।

 

गौरतलब है कि दुकान संचालकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट न होने पर समनापुर में एसडीएम महेश मंडलोई की टीम ने दुकानों को सील कर दिया था जिसके बाद कल से जिला मुख्यालय में दुकानें खोलने को लेकर चिंतित हुए व्यापारी आज बड़ी संख्या में टेस्ट करवाने जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर्ची कटवाने लंबी लाइनें देर शाम तक लगी रही वहीं लोग कोरोना टेस्ट करवाने इंतजार करते रहे। अचानक हुई भीड़ के चलते अस्पताल की व्यवस्थाएं भी प्रभावित रही।


.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लिए गए सैंपल्स को जांच हेतु जबलपुर भेजा जावेगा और इनकी जांच रिपोर्ट आने में दो से तीन का समय लगने की संभावना बताई जा रही है।


.

व्यापारियों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखी

अस्पताल में व्यापारियों की उमड़ी भीड़ में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया। दो दिन के लिए जिले के नगरीय क्षेत्रों में लागू टोटल लॉक डॉउन की अवधि कल सुबह समाप्त होने पर व्यापारियों को कल से कारोबार शुरू होने की आशा थी। किंतु आज समनापुर में प्रशासन द्वारा दुकानों को सख्ती से सील किए जाने की कार्यवाही के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया और टेस्ट करवाने भीड़ जिला चिकित्सालय में बढ़ने लगी। जहा जांच रिपोर्ट दो तीन दिन बाद मिलने की जानकारी से व्यापारियों में प्रशासन के प्रति गुस्सा दिखाई दिया और इसके लिए जारी निर्देशों को लेकर व्यापारी सवाल उठाते रहे।


.
जबकि जिला प्रशासन द्वारा दुकानदारों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील बहुत पहले से की जा रही है, सोसल डिस्टेंस और मास्क की अनिवार्यता के दिशा निर्देश भी जारी किए गए है। किन्तु जिले में इनकी खुली अनदेखी और लापरवाही हो रही थी परिणामस्वरूप पिछले एक सप्ताह में पोजिटिव केसो का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिससे आमजन में दहशत व्याप्त है वहीं प्रशासन को भी सख्त कदम उठाने पड़े।


.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदारों की जांच के बाद, दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों तथा कार्यस्थल पर रहने वाले अन्य लोगों की जांच जरूरी होगी। जिले में संक्रमण के बिगड़ते हालात को देखते हुए जहां प्रशासन किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता है वहीं स्वास्थ विभाग भी लगातार व्यवस्था बेहतर करने में जुटा हुआ है। आज शाम तक 16 लोग पोजिटिव मिले है वहीं देर रात तक और रिपोर्ट भी जबलपुर से आने की संभावना बताई जा रही है। ख़बर लिखे जाने तक जिला अस्पताल में आज किए की गई कोरोना जांचो की संख्या की अंतिम जानकारी नहीं मिल पाई है, लोगों के टेस्ट अभी तक जारी थे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000