गोरखपुर प्रा. स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कराने पहुंचे व्यापारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अप्रैल 2021, गोरखपुर के स्थानीय व्यापारी और ग्रामीणों ने सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना वायरस को हराने के लिए आज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और 50 लोगों की सैंपल लिए गए वहीं फारेस्ट टीम करंजिया द्वारा वन्य अपराधी छत्रपाल सिंह/पिता भान सिंह, को कोरोना जांच के लिए लाया गया था।फारेस्ट टीम में डिप्टी रेंजर सेवाराम उईके ,मनोज भारतीय,आलोक यादव और यशवंत धुर्वे साथ में रहे।
स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ में एलटी नितेश ठाकरे करंजिया के द्वारा कोरोना सेंपलिंग की गई। जिसमें पीसी ठाकरे सुपरवाइजर, गुंजन सिंह धुर्वे ड्रेसर, पवन श्याम ए एन एम, पूजा फार्मासिस्ट, आई के सिंह ए एन एम, राजेश बैरागी एवं समस्त स्टाफ के लोगों ने सहयोग प्रदान किया।