बुधवार रात्रि आठ बजे से जिले में, सात दिन का कोरोना कर्फ्यू
जनपथ टुडे, डिण्डौरी, 13 अप्रैल 2021,जिले में लगातार बढ रहे कोरोना पाजिटिव मामलों के बाद क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी की बैठक में मंगलवार को, सोमवार को कुल 118 मामले पाजिटिव आने के बाद निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए सात दिवस का कोरोना कर्फयू अनिवार्य हो गया है।
बुधवार की रात आठ बजे से सात दिवस तक जिला मुख्यालय सहित शहपुरा व अन्य चिन्हित इलाकों में सात दिवस के लिये बाजार बंद किया जाये। इस दौरान आवश्यक दुकानें व सेवायें जारी रहेंगी।
कलेक्टर रत्नाकर झा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर के शुक्ला को इस संबंध में मुनादी करने के निर्देश दिये। उन्होंने जानकारी देते हुये बताया कि फल, सब्जियों की चिन्हित दुकाने वार्डवार भ्रमण करेंगी और निर्धारित दर पर सामग्री की आपूर्ति करेंगी।