राजस्व और पुलिस अमले ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि शुरू होने पर बन्द करवाया बाजार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अप्रैल 2021, करंजिया ( गनी खान की रिपोर्ट) विकास खंड मुख्यालय में आज रात 8 बजे पुलिस और राजस्व अमले दुकानदारों को दुकानें निर्धारित अवधि तक बन्द करने की समझाइश देते हुए नगर की सभी दुकानें बन्द करवाई।
.
गौरतलब है व्यापारियों को जिले में बुधवार से लागू होने वाले कोरोना कर्फ्यू के किस किस जगह लागू होगा, इसकी जानकारी नहीं नहीं थी प्रशासनिक स्तर पर मुनादी करवा कर दुकानदारों से सहयोग की अपील भी की है।
.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से सटे होने के चलते करंजिया विकास खंड संक्रमण के चलते अत्यधिक संवेदनशील भी माना जा सकता है। गतवर्ष जिले का पहला कोरोंना केस 15 अप्रैल को करंजिया में पाया गया था जिसके छत्तीसगढ़ से आने की पुष्टि हुई थी।