कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते क्षेत्र के छोटे व्यापारी
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 15 अप्रैल 2021, कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे व्यापारी भी अब शासन द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते और करवाते नजर आ रहे हैं। हम बात कर रहे है जिला मुख्यालय से लगे ग्राम देवरा के किराना व्यापारी नीरज बर्मन जो कि अपने दुकान की बाउंड्री में रस्सी बांधकर गोला बनाकर मास्क पहन कर आने वाले लोगों को सामान बेच रहे हैं।
.
साथी ही शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का प्रचार कर रहे हैं। जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी किस तरह लोगों में दहशत पैदा कर चुकी है। जिससे अब कोई भी अछूता नहीं माना जा सकता, बच्चे, बूढ़े या जवान इस महामारी ने सभी को हाल बेहाल कर के रख दिया है।
.
देवरा का यह छोटा सा दुकानदार जो कर रहा है वह मिशाल है तमाम लापरवाही करने वाले व्यापारियों के लिए जो कोरोना की गंभीरता को नहीं समझ रहे है और देश प्रदेश में व्याप्त कोरोना की भयावह स्थिति के बाद भी कमाई की अंधी दौड़ में भाग रहे है और कोबिड की हिदायत का पालन नहीं कर रहे है।