आटा चक्की खोलने की अनुमति दी जावे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अप्रैल 2021, विगत लगभग सप्ताह भर से जारी कोरोना कर्फ्यू के चलते जहां लोगों को दैनिक उपयोग की सामग्री की थोड़ी बहुत किल्लत हो रही है वही गली मोहल्लों की छोटी दुकानो के खुलने से उनकी आपूर्ति तो हो ही जा रही है।
किंतु जिला मुख्यालय में ऐसा बहुत बड़ा वर्ग है जो कि गेहूं को पिसा कर आटे की व्यवस्था करता है। ब्रांडेड पैकिट पैक आटा खरीदना उनके लिए संभव नहीं है। बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग है जो उचित मूल्य की दुकान से गेहूं लेते है जिसे चक्की पर पिसवाना होता है, चक्की बंद होने से गरीब तबके के लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं।
जिले में खास कर डिंडोरी और शहपुरा नगर में कोरोना संक्रमण की स्थिति आंकड़ों के लिहाज से गंभीर बनी हुई है और बाजार पर लगा प्रतिबन्ध भी जरूरी है। किन्तु प्रशासन कुछ समय या निर्धारित दिनों में चक्की खोलने की अनुमति दे। गरीब वर्ग की मांग है कि एक बार चक्की खुलने के बाद सप्ताह में एक दिन भी यदि चक्कियों को प्रतिबन्ध से मुक्त कर दिया जाता है तो भी लोगों को राहत मिल जावेगी या फिर कुछ समय के लिए चक्की खोलने की अनुमति, परिस्थितियों को देखते हुए जिला कलेक्टर महोदय गंभीरता पूर्वक निर्णय लेकर आमजन को राहत देने हेतु आदेश जारी करे, आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चक्कियों को थोड़ी सी रियायत दिए जाने की मांग नगर में उठ रही है। जनापेक्षा है कि स्थितियों के अनुसार प्रशासन रियायत देने का निर्णय करे।