कोरोना ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारियों से बिझोरी में अभद्रता
गणेश शर्मा,
कर्मचारियों से अभद्रता करने वाले पर कार्यवाही की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 अप्रैल 2021, कोरोना महामारी से पूरा देश, प्रदेश और जिलेवासी जूझ रहे है। वही डिंडोरी जिले के बजाग ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिंझोरी में एक व्यक्ति जो खुद को पंच बताता है के द्वारा कोविड 19 वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मी आशा, ए.एन.एम.कार्यकर्ताओं से अभद्रता करते हुए लोगों को वैक्सीन नहीं लगवाने की बात करने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार संतराम नागेश निवासी बिंझोरी द्वारा शराब पी कर गांव के लोगों को कोरोना का टीका लगाने से मना कर रहा है ऐसा ग्रामीणों का कहना है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए उसका एक वीडियो भी आस पास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय है।वीडियो में स्वास्थ्य कर्मियों और गांव के लोगों के द्वारा समझाईस के बाद भी वह भड़क रहा है। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने 100 डायल को भी काल कर घटना की जानकारी दी है।
एक ओर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के कर्मचारी अपनी जान को दांव पर आमजन कि रक्षा के लिए शासन के निर्देशों पर कार्य कर रहे है। और अशिक्षित और लापरवाह लोगों द्वारा पाखंड और घटिया हरकत की जा रही है।
जिले में कोरोना के बढ़ते केस रोजाना आ रहे है लोगों की जान पर संकट है। बताया जाता है कि बिजौरी में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है और उसी बात को लेकर शराब के नशे में उक्त व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर बिना मास्क घूमना फिरना और टीका (वैक्सीन) को लेकर विवाद कर रहा है।
इनका कहना है :-
“संतराम नागेश शराब पी कर गांव में लोगों को वैक्सीन न लगाने और कोरोना हमारे गांव में नही है बोलकर गलत अफवाह फैला रहा था।”
सफर भाईजान (ग्रामीण)
“हम लोग कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए गांव में घूम रहे थे। संतराम नागेश बिंझोरी का रहने वाला है हमसे वैक्सीन को लेकर बहस किया और अभद्र व्यवहार किया है। साथ ही में गाँव के लोगों को टीका न लगवाने के लिए गुमराह कर गलत जानकारी लोगों को दी जा रही।”
भानवती मरावी (स्टॉप नर्स)
प्रशासन को ऐसे मामलों में गंभीरता से निर्णय लेते हुए कार्यवाही करना चाहिए। ग्रामीण अंचलों में वैक्सीन को लेकर बड़ी संख्या में भ्रम और अफवाह फैला रहे है, जिन पर नियंत्रण करना अत्यन्त जरूरी है। एक ओर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है दूसरी तरफ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है जिससे ग्रामीणजन में भ्रम फैल रहा है। वैक्सीन को लेकर अफवाहें फैलाने वालों पर कार्यवाही की जावे।