डॉक्टर ही कर रहे थे रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी एसटीएफ ने पकड़ा
जनपथ टुडे, जबलपुर, 23 अप्रैल 2021, संस्कारधानी में कोरोंना से जहां लोगों की मौत हो रही है वहीं इस दौर में संस्कारों की भी मौत होती दिखाई दे रही है। जिसके चलते फिर से रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पकड़ी गई है। इस बार 2 डॉक्टर भी इसमें शामिल है। दोनों डॉक्टर सहित कुल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इनके पास से 4 इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं।
रेमडेसीविर इंजेक्शन कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक के तौर पर काम करता है, वहीं मारामारी के इस दौर में इसकी काफी डिमांड है। कालाबाजारी करने वाले इसका फायदा उठाकर एक एक इंजेक्शन की मनमानी कीमत वसूल रहे है।
आज पकड़े गए आरोपियों ने मरीजों के लिए सप्लाई होने वाले इंजेक्शन में सेंध लगाकर मनमाने दामों पर बेच रहे थे। किसी मुखबिर ने एसटीएफ को इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पकड़े गए हैं उनमें से दो निजी अस्पताल भी शामिल हैं। आशीष हॉस्पिटल और लाईफ मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉ नीरज साहू और जितेंद्र ठाकुर सहित संस्कारधानी हॉस्पिटल के कर्मी सहित पांच लोगों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।