मछली तालाब की दीवार तोड़ कर रहे बेजा कब्जा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अप्रैल 2021, जनता कर्फ्यू का नाजायज फायदा उठाकर कतिपय लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं। शनिवार को इसकी बानगी अमरकंटक रोड पुरानी डिंडोरी मुख्य मार्ग पर देखी गई। जहां मत्स्य विभाग के मछली पालन तालाब पर बेजा को अंजाम दिया जा रहा है। हैरत की बात यह है कि अतिक्रमणकर्ता मछली तालाब पर निर्मित शासकीय दीवार को भी दो जगह से तोड़कर स्थाई अतिक्रमण कर रहे है।
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार और पटवारी धीरेंद्र सूर्याम ने सामग्री जप्त कर पंचनामा तैयार किया। इस दौरान पूछताछ करने पर मजदूर काम छोड़कर भाग गए। जिससे अतिक्रमणकर्ता की स्पष्ट जानकारी हासिल नही हो पाई है। लेकिन सूत्रों की माने तो एक व्यवसायी ही बेजा कब्जा कर रहा है। हालांकि मछली तालाब पर बेजा कब्जे को JCB से हटाने के निर्देश तहसीलदार ने दिए हैं।लेकिन शासकीय मछली तालाब पर पैर पसार रहे अतिक्रमण पर अभी तक कार्यवाही न होना समझ से परे है। जिससे राजस्व अमले की छवि भी धूमिल हो रही है।