कोविड केयर सेंटर में गंदगी और समस्याओं से जूझते कोविड मरीज

Listen to this article

जिला अस्पताल परिसर में ही नहीं है व्यवस्थाएं

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मई 2021, जिला अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में कल दोपहर से लेट बाथ में पानी सप्लाई शाम तक बंद होने की शिकायत जिला अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों द्वारा की जाती रही। जब समस्या का निदान नहीं हुआ और वहां पर तैनात अमला अनसुनी करता रहा तब परेशान मरीजों ने सोशल मीडिया पर अपनी समस्या का खुलासा किया। जिस पर डीपीएम बिक्रम सिंह का कहना था कि ठेकेदार पम्प सुधार देगा समस्या का हल हो जाएगा। किन्तु देर शाम तक वाश बेसिन में पानी आना शुरू हो पाया था। मरीजों का कहना था कि कोविड केयर सेंटर में पेसेंट परेशान है। कर्मचारियों से बोलने पर कहते है हम कई बार ठेकेदार को बोल चुके वो चालू कर देगा, लेकिन देर शाम तक नल बंद ही पड़े रहे।

गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की शारीरिक और मानसिक दशा वैसे भी खराब है वहीं साफ सफाई और पानी तक के लिए परेशान मरीजों की कोई सुनने वाला नहीं है। परेशान हो रहे मरीजों को परेशानी हो रही है और अस्पताल प्रशासन जिला अस्पताल में ही स्थित सेंटर पर ठीक व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। जो प्रदेश शासन के बड़े बड़े दावो की पोल खोल रहा है।

बताया जाता है कि न तो टायलेट साफ होता है, न हमेशा नल चालू रहते है जिससे गंदगी और बदबू का सामना कोविड मरीजों की करना पड़ रहा है। शौच हेतु जाने के लिए मरीजों को कई बार सोचना पड़ता है।

जिला अस्पताल के इसी कोविड केयर सेंटर से आज फिर गंदगी साफ नहीं होने के फोटो वायरल हुए है। मरीजों का आरोप है चार दिन से वेस्ट साफ नही हो रहा पूरा कमरा बदबू मार रहा है और पीने के लिये पानी भी नही है। मरीज यहां रहने में भारी परेशानियों का सामना कर रहे है।उनका कहना तो यहां तक है कि कोविड मरीज सेन्टर छोड़कर भगने के लिए मजबूर है।

डीपीएम पाईप चोक बता रहे है

आज मरीज चार दिन से वेस्ट साफ नहीं होने और गंदगी व बदबू की शिकायत पर पत्रकारों को डीपीएम ने बताया पाईप चोक है जल्दी ठीक करवा दिया जावेगा और व्यवस्था सुधारने का आश्वाशन दिया। जब डीपीएम को समस्या पता है तो समाधान क्यों नहीं हुआ ये सवाल और मरीजों की अपेक्षा का आरोप स्वास्थ विभाग पर जरूर लगता है।

 

जिला प्रशासन की निगरानी और कार्यवाही जरूरी

जिला अस्पताल में ही जब मरीज गंदगी और पानी की समस्या से जूझ रहे है और उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हो पा रहा है। तब अन्य स्थानों पर बने सेंटर की व्यवस्थाएं क्या होगी समझा जा सकता है। कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को स्वास्थ्य विभाग को जिस तरह मुस्तैदी से किया जाना चाहिए वह नहीं की जा रही है। जिला प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग के दावो और व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु अपने स्तर पर टीम गठित कर व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु कार्यवाही की जानी चाहिए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000