अतिथि शिक्षकों की सेवा नियमित रखने के आदेश
जनपथ टुडे, भोपाल, 1 मई 2021, लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश की कमिश्नर जयश्री कियावत ने एक आदेश जारी करके स्पष्ट किया है कि अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल 2021 के बाद आगामी आदेश तक नियमित रूप से ली जा सकेंगी। अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश की आयुक्त जयश्री कियावत ने नवीन आदेश में लिखा है कि संचनालय के पत्र क्रमांक/ समग्र शिक्षा/ अतिथि शिक्षक 2020/ 3080 दिनांक 28. 11.2020 में दिए गए निर्देश के अनुसार हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2020 -21 में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए थे।
कोरोना संक्रमण के कारण शैक्षणिक सत्र 2020- 21 की बोर्ड परीक्षा संपादित नहीं होने के कारण हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध कार्यरत अतिथि शिक्षकों तथा नवीन व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों की सेवाएं 30 अप्रैल 2021 के पश्चात आगामी आदेश तक ली जा सकेगी।