जिले में सभी शासकीय चिकित्सक नि: शुल्क चिकित्सा प्रदान करेगे : जिला कलेक्टर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 मई 2021, जिले में स्वास्थ व्यवस्थाओं को सुद्रण करने और आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाए मजबूत करने की दिशा में जिला कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है कि सभी शासकीय चिकित्सालयों में पदस्थ एमबीबीएस चिकित्सक जनता को शासकीय अस्पताल में ही अपनी सेवाएं नि शुल्क प्रदान करेंगे जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में सहयोग मिल सके। फिलहाल शासकीय सेवा में पदस्थ चिकित्सक निजी क्लीनिक नहीं खोल सकेंगे बल्कि वे शासकीय चिकित्सालय में लोगों को नि: शुल्क स्वास्थ सेवाएं देंगे। इसकी निगरानी स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारी करेगे।
कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु डॉ चंद्रशेखर तेकाम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में लोगो का निःशुल्क उपचार करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने गत दिवस ग्राम गाड़ासरई में निजी प्रैक्टिस कर रहे डॉ चंद्रशेखर टेकाम का क्लीनिक सील किया था। अब जिले के एमबीबीएस डॉक्टरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थित होकर मरीजो का निःशुल्क उपचार करने के निर्देश दिए है। इससे जिले की स्वास्थ्य सुविधा दुरूस्त होगी। राजस्व अधिकारियों के द्वारा इन डाक्टरो पर निगरानी रखी जायेगी।