17 मई को मध्यप्रदेश में कहा कर्फ्यू खुलेगा और कहा नहीं
जनपथ टुडे, भोपाल, 13 मई 2021, मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू हटाने की मांग उठने लगी है। दुकानदारों का कहना है कि हम सरकार की हर शर्त मानने को तैयार है, लेकिन बाजार खुलना चाहिए। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 17 तारीख तक जिन शहरों की पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे आ जाएगी वहां कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन जिलों में 17 तारीख तक पॉजिटिविटी पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे जाएगा वहां हम जनता कर्फ्यू धीरे-धीरे हटाने लगेंगे। जहां यह रेत बढ़ा रहेगा वहां कर्फ्यू हटाना संभव नहीं है। इसलिए अपने लिए और अपनों के लिए सभी गाइडलाइन का पालन करें।
जिन जिलों में कर्फ्यू खुलने की संभावना कम है
मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, उज्जैन, रीवा, दमोह, शहडोल, दतिया और शिवपुरी जिले में कर्फ्यू खुलने की संभावना कम है। क्योंकि इन दिनों का औसत पॉजिटिविटी रेट अन्य जिलों से काफी ज्यादा है। अगले 5 दिन में इनकी संक्रमण दर 5% तक नीचे आने की संभावना काफी कम है।
इन जिलों में कर्फ्यू खुल सकता है
प्रदेश के 7 जिले छिंदवाड़ा, गुना, भिंड, बुरहानपुर, अशोक नगर, खंडवा, अलीराजपुर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10% से कम है। अलीराजपुर जिले की पॉजिटिविटी रेट 2.5% है, यानी इन जिलों में कर्फ्यू खुलने की काफी संभावना है।