नर्मदा में बह रहे इस्तेमाल किए हुए पैड और डाईपर से श्रद्धालुओं में नाराजगी
नगर परिषद को जानकारी दिए जाने के बाद भी नहीं दिया गया ध्यान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 मई 2021, जिला मुख्यालय में नर्मदा के मुख्यघाट नर्मदा गंज, मड़िया घाट में इन दिनों वार्ड क्रमांक 9 – 10 से आने वाले नालों की पूरी गंदगी नर्मदा में बह रही है जिसको लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है।
घाटों पर साफ सफाई करने वाले युवाओं की माने तो नालों की सफाई लंबे समय से नहीं होने के कारण यहां बने चेक डैम ऊपर तक भर जाने से अब नाले में बह कर आने वाले ठोस अवशिष्ट भी सीधे नर्मदा में बह रहे है। अत्यधिक गंदगी और प्रदुषण के चलते पूजा अर्चना करने जाने वाले श्रद्धालुओं का मन विचलित हो रहा है और इस अव्यवस्था और गंदगी से लोगों में नाराजगी है। नर्मदा में नियमित साफ सफाई करने वाले युवाओं के अनुसार इस्तेमाल किए हुए सैनेट्री पैड और डाईपर तक नर्मदा जी भी बहकर आ रहे है। तेल के पाउच, गंदे कागज और अन्य पैकेट तो ये लोग साफ कर देते है। किन्तु इस अत्यंत गंदे इस्तेमाल किए हुए पेड़ को नहीं निकाले जाने से ये बहकर आगे तक जा रहे है। युवाओं ने बताया कि इसकी जानकारी लगातार नगर परिषद के जिम्मेदारों की दी जा रही है फिर भी इस ओर न तो कोई गौर किया जा रहा है न ही नगर परिषद नालों और नर्मदा जी को साफ करवा रही है।
सब जगह साफ हुआ है नर्मदा जल
अन्य शहरों से लॉक डॉउन के चलते नर्मदा जल अधिक शुद्ध और साफ होने की खबरें आ रही है वहीं डिंडोरी के घाटों पर नगर परिषद की उदासीनता से मामला उल्टा हो गया है। आक्रोशित श्रद्धालुओं को जिला कलेक्टर से अपेक्षा है वे शीघ्र कड़ाई से नगर परिषद को निर्देशित कर नर्मदा की सफाई और नालों की गन्दगी हटवाने की दिशा में कार्यवाही करे। ताकि नर्मदा में पूजन और आचमन करने वाले श्रद्धालु निश्चित होकर श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना कर सके।