जिला मुख्यालय में बंद बाजार की खुली दुकानें
दुकानदार कुछ समय के लिए बाजार खोलने की कर रहे है मांग
जिला कलेक्ट्रेट में खुली कैंटीन पर उठा रहे सवाल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 मई 2021, कोरोना कर्फ्यू लगे होने के बाद भी जिला मुख्यालय की अधखुली दुकानें लोगों की जरूरतें पूरी कर रही है। एक ओर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के चलते पूरे जिले में बाजार में दुकानें खोलने पर प्रतिबन्ध और आगे बढ़ा दिया है वहीं व्यापारियों का तर्क है कि आमजन बेहद परेशान है और प्रतिदिन कुछ समय के लिए दुकानें खोलने की छूट दी जानी चाहिए। प्रशासन पर व्यापारियों की इस मांग का असर भले न हो पर कुछ दुकानदार दबे छुपे अपने ग्राहकों की सेवा अधखुली दुकानों से जरूर करते देखे जा रहे है। वहीं जो व्यापारी दुकानें नहीं खोल रहे है और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे है वे भी इस तरह के बंद दुकानों से चल रहे कारोबार पर आपत्ति कर रहे है।
प्रदेश भर में लॉक डॉउन को सख्ती से आगे बढ़ाया गया है। जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने विगत दिनों की है, जिसके बाद प्रदेश भर में कहीं भी बाजार और दुकानें नहीं खुल रही है। जिसके चलते जिले में भी कोरोना कर्फ्यू की तिथि बढ़ा दी गई है। विगत दिनों हुई जिला क्राइसेस कमेटी की बैठक में भी इस पर मुहर लगा दी गई है। तब भी जिले के व्यापारी लगातार प्रयास कर रहे है और अपनी मांग जन प्रतिनिधियों से कर रहे है कि बाजार कुछ समय खोलने की मोहलत प्रशासन द्वारा दी जाये, जिसकी कोई संभावना नहीं दिखाई देती। क्योंकि जिले में कोरोना संक्रमण अब भी नियंत्रण में नहीं है।
कुछ व्यापारियों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में खुल रही कैंटीन को लेकर भी सवाल किए जा रहे है कि क्या वहां कोरोना का खतरा नहीं है। वहीं आज कुछ बैंकों में भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने और अफरा तफरी की फोटो भी वायरल हो रहे है।