
कोरोना पीड़ित अधिवक्ताओं को मिलेगी 25 हजार की सहायता राशि
जनपथ टुडे, जबलपुर, 17 मई 2021, तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सभी वर्ग के लोग परेशान है। जिसे देखते हुए राज्य अधिवक्ता परिषद ने कोरोना संक्रमित अधिवक्ताओं की मदद करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत मध्य प्रदेश के किसी भी जिले और तहसील में किसी भी अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित होने पर राज्य अधिवक्ता परिषद ने उसे ₹25000 की सहायता राशि देने की बात कही है।
इसके लिए राज्य अधिवक्ता परिषद ने स्वयं के खाते से पांच करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं।
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष आरके सैनी ने बताया कि प्रदेश के अधिवक्ताओं की कोरोना संक्रमित होने पर राज्य अधिवक्ता परिषद काफी चिंतित है। परिषद ने अधिवक्ताओं की सहायता की योजना बनाई है। इसके तहत अगर कोई अधिवक्ता कोरोना से संक्रमित होता है तो आवेदन करने पर उसे ₹25000 की सहायता राशि देगी। इस योजना के संबंध में पूर्व में स्वीकृति के लिए विधि विभाग को भेजी गई थी जिसे स्वीकृति मिल चुकी है। अप्रैल 2021 के बाद कोरोना संक्रमित अधिवक्ता इसमें आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान को चेयरमैन मनीष तिवारी, शैलेंद्र वर्मा, अहादुल्ला उस्मानी, प्रशांत दुबे आदि उपस्थित थे।