सिविल सर्जन और DPM की फटकार के बाद काम पर लौटे कोविड कर्मी
छटनी के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जून 2021, बुधवार की दोपहर जिला अस्पताल परिसर पर काम से निकले जाने और संविदा नियुक्ति की मांग को लेकर बगैर सूचना और अनुमति प्रदर्शन कर रहे कोविड स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार पर सिविल सर्जन डॉ अजय राज और डीपीएम बिक्रम सिंह ने खासी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई। इसके बाद हड़ताल की तैयारी कर रहे कोविड कर्मी काम पर लौट गए।
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान संक्रमण और महामारी से बचाव की मंशा के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर जिले में लगभग 80 पैरामेडिकल स्टाफ को अस्थाई तौर पर दैनिक वेतन दर में कोरोना ड्यूटी में नियुक्ति दी गई थी। लेकिन अब संक्रमण के गिरते ग्राफ के मद्देनजर इनकी छटनी की तैयारी हो रही है। मिशन ने मात्र 20 पदों को ही सुचारू रखने का मन बनाया है। जिसके चलते बुधवार को कोविड स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल की तैयारी करने लगे थे। लेकिन बगैर अनुमति और सूचना के कोबिड स्टाफ के इस व्यवहार पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई और स्वास्थ्य मिशन के निर्देशो का हवाला देकर आगामी आदेश तक काम करने की सलाह दी।