कोरोना 19 स्टाफ भर्ती में जिला चिकित्सालय द्वारा अनुभवी वार्ड बॉय और नर्सो को हटाकर की गई नई भरती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जुलाई 2021, कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2020 में भर्ती किए गए कोरोना स्टॉप को निकाले जाने पर विगत एक वर्ष से कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति में सेवाएं देने वाले कर्मचारियों ने विरोध करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि लगातार 1 वर्ष से कोरोना ड्यूटी करने वाले अनुभवी स्टाफ को कार्य का अवसर दिया जाना चाहिए।
जिला चिकित्सालय के अधिकारियों के द्वारा अभी 20 दिन पूर्व भरती किए गए स्टाफ को ड्यूटी पर रखा गया है और पुराने सभी लोगों को सेवा से हटा दिया गया है जो कि अनुचित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुसार 18 नर्सो और 18 वार्ड बॉय कोबिड 19 हेतु रखे जाने के आदेश के बाद जिला चिकित्सलय द्वारा पिछले एक साल से कार्य कर रहे सभी कर्मियों को हटा दिया गया है और लगभग बीस दिन पूर्व भरती किए गए स्टाफ को रखा गया है। जिन्हे कोरोना संक्रमण के दौरान कार्य करने का अनुभव नहीं है जबकि अनुभवी अमले को निकाल दिया गया है। पुराने और अनुभवी अमले को दूसरी लहर के दौरान 89 दिनों के लिए पुनः जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियुक्त किया गया था किन्तु इस अवधि के पहले ही इन्हे हटा कर नई भरती कर ली गई है जो अन्यायपूर्ण है और इससे कार्य कर रहे कर्मियों को क्षति हुई है।
हटाए गए कर्मियों ने जिला कलेक्टर को आवेदन देते हुए मांग की है कि संक्रमण काल में सेवा दे चुके अनुभवी स्टाप को सेवा का अवसर दिया जावे। पूर्व में कार्य कर रहे उपदेश नंदा,ममता परस्ते, नीलम मरकाम, ममता नंदा, बंदना नंदा, पुष्पेन्द्र सिंह तेकाम, अंकित रजक, रामपाल सिंह पाराशर ने जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन देते हुए गंभीरतापूर्वक निर्णय लिए जाने की मांग की गई।