
मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा की प्रदेश व्यापी हड़ताल, जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मध्य प्रदेश पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों और प्रताड़ना के विरोध में सड़कों पर उतरे
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 जुलाई 2021, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा ने 3 वर्षों से लंबित कर्मचारियों की मांगों को पूरा न किए जाने का विरोध करते हुए, कर्मचारियों को अति कार्य के नाम पर प्रताड़ना के चलते संघर्ष करना पड़ रहा है, कई कर्मचारियों ने अनावश्यक परेशान होकर मौत को गले लगा लिया है। इन्हीं समस्याओं और कर्मचारियों की प्रताड़ना के खिलाफ आज प्रदेश व्यापी हड़ताल और अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए ज्ञापन सौंपा गया।
अधिक कार्य भार और आला अधिकारियों द्वारा जिले को नंबर वन बनाने की होड़ में जनपद सी ईओ उपयंत्री और कार्यालय के अमले पर अत्यधिक कार्य का बोझ डाला जा रहा है। सरकार द्वारा कर्मचारियों का डीए रोक दिया गया है ऊपर से शासन के हर अभियान में पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के अमले को झोके जाने का विरोध करते हुए संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने आज सड़क पर उतारकर शासन का विरोध किया। सरकार के रवैए का विरोध करते हुए 12 संगठनों के कर्मचारियों ने मिलकर आज विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में पहुंचकर शासन के विरुद्ध विरोध जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।