देर रात नवजात का बिगड़ा स्वास्थ्य, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल

Listen to this article

कोतवाली के पडरिया माल का मामला

DAIL 100 का सराहनीय प्रयास

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जुलाई 2021, शुक्रवार की देर रात लगभग थाना कोतवाली अंतर्गत अंतर्गत पड़रिया माल गाँव में एक नवजात शिशु की एकाएक तबियत बिगड़ने से चिंतित परिजनों को DIAL 100 सेवा ने राहत प्रदान की है। गांव से अस्पताल तक वाहन साधन उपलब्घ नही होने की दशा में परिजनों ने डायल 100 सेवा की मदद ली थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पडरिया निवासी संतराम ने शुक्रवार रात 11 बजकर 50 मिनिट पर भोपाल स्थित डायल 100 कंट्रोल रूम पर कॉल करके बताया कि उसके 06 माह के बच्चे का स्वास्थ्य खराब हो गया है। लेकिन रात होने के कारण आवागमन का साधन नही मिलने की दशा में बच्चे को अस्पताल तक ले जाने में समस्या आ रही है और स्थिति गंभीर है।बीमार बच्चे के पिता संतलाल ने मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा पर भरोसा जताते हुये मदद की गुहार लगाई। जिसके मद्देनज़र राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल ने घटना की जानकारी जिले की डायल-100 को देकर मौके पर रवाना कर पीड़ित बच्चे को अस्पताल पहुँचाने हेतु निर्देशित किया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के निर्देश पर Fast Responses Vehicle (FRV) में तैनात ASI प्रशांत मिश्रा और पायलेट प्रकाश दास मानकपुरी ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि बच्चे की हालत बिगड़ने पर माता-पिता बहुत घबरा रहे थे। जिनको डायल-100 ने मानवीयता का परिचय दिया और बच्चे को माता-पिता के साथ FRV वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय डिंडौरी में भर्ती कराया। जहाँ चाइल्ड वार्ड में बच्चे का उपचार जारी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000