मांगे नहीं माने जाने पर पटवारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी
प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 जुलाई 2021, अपनी तीन सूत्रीय लंबित मांगों का निराकरण करने पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव को सौंपा।
सोमवार को प्रेषित ज्ञापन में मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने मांगे न माने जाने की दशा में आगामी 10 अगस्त से हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। पटवारी संघ ने राजस्व के साथ अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी भूमिका की दलील देकर ग्रेड 2800 रुपए करने, समय मान वेतनमान विसंगति दूर करने, नवीन पटवारियों को गृह जिले में पदस्थ करने के साथ नवनियुक्त पटवारियों की सीपीसीटी संबंधी अनिवार्यता समाप्त करने पर जोर दिया है। पटवारियों ने लामबंद होकर सोमवार से भू अभिलेख कार्यों के अलावा अन्य कार्यों का बहिष्कार भी कर दिया है।
ज्ञापन में पटवारी संघ ने निरंतर ज्ञापन और समस्याओं से अवगत कराने के बावजूद उचित निराकरण नहीं करने और मात्र आश्वासन देने के आरोप शासन पर लगाए हैं और रोष व्यक्त किया है।
इस दौरान पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष बलीराम भवेदी, तहसील अध्यक्ष बजाग गणेश सैयांम, संगठन मंत्री रघुवेंद्र पटेल, अरुण मरकाम, प्रशांत बघेल सहित तमाम पटवारी मौजूद रहे।