राष्ट्रीय तेली, साहू महासंगठन की बैठक संपन्न,परिचय सम्मेलन की तैयारी पर हुई चर्चा
राष्ट्रीय तेली, साहू महासंगठन की बैठक संपन्न,परिचय सम्मेलन की तैयारी पर हुई चर्चा
शिव मंदिर साहू समाज में आयोजित होगा कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 जुलाई 2021,राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ब्लॉक ईकाई शहपुरा की बैठक शिव मंदिर साहू समाज शहपुरा में संपन्न हुई। जिसमें ब्लॉक ईकाई शहपुरा के पदाधिकारियों सहित जिलाध्यक्ष दुर्गेश साहू मौजूद रहे। बैठक के दौरान समाज के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। शहपुरा में साहू समाज के द्वारा विशाल महासम्मेलन करने की तैयारी जोर-शोर से प्रारंभ हो गई है। साथ ही शहपुरा में आयोजित महासम्मेलन में विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। साहू समाज राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन ब्लॉक ईकाई शहपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि शहपुरा क्षेत्र में पहली बार साहू समाज का सम्मेलन कराने के लिये समाज के सभी लोगों के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिये जिले के सभी ब्लॉकों में बैठक भी आयोजित की जा रही हैं। आगामी सितंबर माह में शहपुरा नगर में विशाल सम्मेलन प्रस्तावित है।
कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के कारण अभी तिथि सुनिश्चित नहीं है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सितंबर माह के अंत में ही विशाल महासम्मेलन आयोजित किया जायेगा। साथ ही नगर सहित संपूर्ण विकासखण्ड में समाज में सदस्यता कार्य तेजी से आगे बढ़ाने का निर्णय बैठक में लिया गया है। जिससे सम्मेलन हेतु युवक युवतियों का पंजीयन कार्य भी हो सके। बैठक में कोविड वैक्सीनेशन को लेकर साहू समाज की सहभागिता के लिये शिव मंदिर साहू समाज शहपुरा में वैक्सीनेशन कैंप लगवाने का निर्णय भी लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर शीघ्र ही कैंप लगवाया जायेगा ।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश साहू, समाजसेवी बद्री साहू, से. नि. प्राचार्य के.डी. साहू ,शिक्षक अजय साहू, जगन्नाथ साहू,कृष्णलाल साहू,संभागीय महामंत्री टेकेश्वर साहू, अमर साहू, मूलचंद साहू, कमल साहू, विनोद साहू,देवी प्रसाद साहू,युगलकिशोर साहू,प्रदेश मीडिया प्रभारी भीमशंकर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज साहू, उपाध्यक्ष निर्मल साहू, सचिव बिहारीलाल साहू, कोषाध्यक्ष दिगंबर साहू,सहसचिव सत्यनारायण साहू, नगर अध्यक्ष,सुरेन्द्र साहू आदि सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।