जंगल में भटके मानसिक विक्षिप्त को डायल 100 ने पहुंचा घर

Listen to this article

नीरज श्रीवास्तव

2 दिन से लापता था बुजुर्ग

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी,  26 जुलाई 2021,अपने घर से भटक कर दूर जंगल पहुंचे मानसिक विक्षिप्त को DIAL 100 ने सकुशल घर पहुँचाया। जिससे बुजुर्गों के परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस को धन्यवाद कहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते दिनों FRV ( Fast Response Vehicle) सेवा के तहत सिटी कोतवाली क्षेत्र में संचालित डायल 100 को ग्राम वासी देवरी के जंगल में पिछले 2 दिनों से एक बीमार अंजान व्यक्ति के होने की सूचना मवेशी चराने वालों ने फोन के माध्यम से दी थी।चरवाहों ने यह बताया था कि अनजान व्यक्ति बुजुर्ग है और कुछ बोलने बताने की स्थिति में नहीं है। सूचना पर SP संजय सिंह के निर्देश और सिटी कोतवाली प्रभारी CK सिरामे के मार्गदर्शन में DAIL 100 में तैनात प्रधान आरक्षक कोदू जोगी एवं पायलट आबिद खान जंगल के अंदर पहुंचे और पाया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति नग्न अवस्था में ठंड में कराह रहा है। जिसकी स्थिति देख FRV स्टाप ने फौरन कपड़ों का इंतजाम किया और बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया। खोजबीन के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की पहचान कोतवाली अंतर्गत पडरियाकला निवासी डमारी सिंह मरावी उम्र लगभग 60 वर्ष के रूप में की गई है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे डमारी के परिजनों ने बतलाया कि वह बीते 3 दिनों से लापता था, जिसकी दिमागी हालात भी खराब रहती है। बुजुर्ग के सकुशल मिलने पर परिजनों ने यूनिफॉर्म फ़ोर्स पर भरोसा जताते हुये आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000