“अन्नोत्सव” के आयोजन हेतु उचित मूल्य दुकानों पर व्यवस्था के निर्देश

Listen to this article

7 अगस्त को आयोजित होगा अंनोत्सव कार्यक्रम

जनपथ टुडे, डिंडोरी 28 जुलाई 2021, आगामी दिनांक 7/8/2021 को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के परिप्रेक्ष्य में आयोजित “अन्नोत्सव ” में प्रदेश की समस्त उचित मूल्य दुकानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे एवं खाद्यान्न को झोले में वितरित किया जावेगा। अत: जिले से संबंधित सभी सहकारी समितियों की उचित मूल्य की दुकानों पर निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही दिनांक 5/8/2021 के पूर्व पूर्ण कर प्रगति से अवगत कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अंनोत्सव कार्यक्रम के संबंध में यह हैं निर्देश

सभी सहकारी समितियों / भंडारों द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकानों को नियमित रूप से खोला जावे तथा वितरित की जाने वाली सामग्री का पर्याप्त भंडारण रखा जावे ।

हितग्राहियों को सामग्री उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करावे। सभी उचित मूल्य दुकानों में समुचित साफ-सफाई के साथ उपभोक्ताओं की सुविधाओं हेतु दुकान पर आवश्यक व्यवस्थाऐ की जावे।

प्रत्येक दुकान की सफाई के साथ रंगाई-पुताई का कार्य तथा खाद्यान्न को व्यवस्थित रखने का कार्य 2 अगस्त 2021 तक करें।

उचित मूल्य दुकान संचालित करने वाली सहकारी संस्था का नाम, दुकान का नाम सामग्री वितरित किए जाने वाले ग्रामों के नाम आदि आवश्यक जानकारी बोर्ड पर अंकित कर प्रदर्शित की जावें।

संस्था द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का विवरण एवं उसके अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं का विवरण दुकान के भवन पर स्थाई पेन्ट से लिखवाया जाकर प्रदर्शित किया जाये । दुकान पर योजना के बैनर पर प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के चित्र भी प्रदर्शित किए जायें।

उक्त कार्यक्रम टी. व्ही. पर दर्शाया जायेगा, जिससे कार्यक्रम स्थल को टी. व्ही. पर जोड़ा जाये तथा टी. व्ही. कनेक्शन एवं आवश्यक होने पर इंटरनेट कनेक्शन भी लिया जावें । मुख्य मंत्री के कार्यक्रम की लिंक पृथक से भेजी जावेगी। इस कार्यक्रम हेतु समय पर पर्याप्त उपभोक्ता एवं जन प्रतिनिधि भी दुकान पर उपस्थित रहें यह संख्या कम से कम 50 से 100 तक रहें।

प्रत्येक दुकान पर एक शासकीय नोडल अधिकारी होगा। जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा अनुमोदित जन प्रतिनिधि मुख्य अतिथि होंगे, जो प्रदेश स्तर से भेजे गए हेण्ड आउट को पढेगें ।

प्रचार सामग्री खाद्य विभाग उपलब्ध कराएगा जिसमें बैनर स्टेण्डी एवं अन्य सामग्री होगी, जो

खाद्य विभाग से 30 जुलाई 2021 तक प्राप्त करें। खाद्यान्न वितरण हेतु झोले खाद्य विभाग से दिनांक 2 अगस्त 2021 तक प्राप्त करें।

कार्यक्रम वाले दिन टी. व्ही. इंटरनेट कनेक्शन सहित लगाए जिस पर कार्यक्रम बताया जाएगा।

खाद्यान्न वितरण हेतु 50 हितग्राहियों की सूची खाद्य विभाग को उपलब्ध कराए कार्यक्रम वाले दिन टेन्ट, दरी, कुर्सी, माईक, आदि की व्यवस्था की जायें।
जो हितग्राही बुलाए जाए उनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्न पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के हितग्राही शामिल हो।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, जिसमें ढोल मंजीरा आदि स्थानीय संगीत की व्यवस्था हो ।

कार्यक्रम के एक सप्ताह पूर्व दुकान सतर्कता समिति एवं डिजास्टर मेनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को सूचना दी जावें। मुख्य मंत्री द्वारा उक्त योजना अंतर्गत प्रदेश में एक स्थान पर स्वयं खाद्यान्न का वितरण किया जावेगा। कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के आम नागरिक ऑनलाइन लिंक के द्वारा जुड़गें। इस लिंक की जानकारी यथाशीघ्र पृथक से उपलब्ध कराई जाएगी। अतः उक्त कार्यवाही समुचित रूप से कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000