आईटीआई डिंडौरी एवं शहपुरा में प्रवेश हेतु आवेदन 8 अगस्त तक आमंत्रित
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 29 जुलाई 2021, औद्योगिक प्र शिक्षण संस्था डिंडौरी एवं शहपुरा में संचालित व्यवसायवार सीटों के लिए 8 अगस्त 2021 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
संस्था प्रमुख औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था डिंडौरी ने बताया कि आईटीआई सत्र 2021 में ट्रेड अनुसार
इलेक्ट्रीशियन 20,
कारपेंटर 48,
टर्नर 20,
फिटर 20,
वेल्डर 40,
मैकेनिक डीजल 24,
मैकेनिक मोटर व्हीकल 24,
स्विंग टेक्नोलाॅजी 20 सीटों
के लिए प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा एमपी आनलाईन से अधिकृत सहायता केन्द्र/कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।