निरोगी काया से ही पूर्ण होते हैं संसार के सभी कार्य- भोला नाथ
सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुआ आरोग्य भारती कार्यक्रम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जुलाई 2021, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में आरोग्य भारती कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन महाकौशल प्रांत जबलपुर के निर्देशन तथा संस्था प्राचार्य हरिनारायण सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आरोग्य भारती के क्षेत्र प्रमुख भोला नाथ , तिलक बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार अवधिया एवं आरोग्य भारती के जिला संयोजक राज बिहारी सोनी मंचस्थ रहे। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य जागरण कार्यक्रम था इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती के भोला नाथ ने छात्रों को जानकारी देते हुए कहा कि हम बीमार न पड़े इसके लिए स्वयं को कार्य करना पड़ेगा। बिना आरोग्य के कोई भी कार्य संभव नहीं है संसार के प्रत्येक कार्य आरोग्य शरीर से होते हैं रोगीकाया से कोई भी कार्य संपन्न नहीं हो सकता। स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं। हमारी परंपरा और प्राचीन सभ्यता हमें निरोग रखने के लिए प्रेरित करती रही है जो व्यक्ति प्रकृति के सानिध्य में रहता है वह दीर्घायु होता है । कोरोना वैश्विक महामारी रही है इसके बावजूद भी जिनमें रोग से लड़ने की क्षमता अधिक रही है वै आज हमारे साथ खड़े हैं शरीर के immunity system को मजबूत बनाने के लिए कुछ टिप्स दिए सूर्योदय के पहले उठना, गुनगुना पानी पीना, नित्य व्यायाम करना ,स्वच्छता , संतुलित आहार , पर्याप्त नींद यह सभी इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का कार्य करते हैं ।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश श्रीवास, छात्र,छात्रा ,आचार्य दीदीया उपस्थित रहे ।आभार प्रदर्शन प्राचार्य हरि नारायण सिंह के द्वारा किया गया।