498 में से 133 दे पाए विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा
देव सिंह भारती
बरसात के चलते बंचित रह गए ग्रामीण अंचल के छात्र
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 31 जुलाई 2021, शैक्षणिक सत्र 2021, 22 में विशिष्ट विभागीय विद्यालयों कक्षा छठवीं एवं नवमी में प्रवेश परीक्षा शासन द्वारा निर्धारित दिनांक 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम पाली प्रातः 10:30 से 12:30 बजे तक कक्षा छठवीं एवं नवमी की दूसरी पाली 2:30 से 4:30 तक आयोजित की गई थी।
अमरपुर में 3 केंद्र बनाए गए थे वहीं उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर प्रथम पाली कक्षा छठवीं में 155 में 55 व नवमी में 77 में 13, बाल विकास विद्या मंदिर अमरपुर छटवीं में 74 में 15 व 9 वीं 86 में 26 वहीं कन्या शाला अमरपुर में कक्षा छठवीं 46 में 13 व कक्षा 9 में 30 में 11 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए दोनों प्रवेश परीक्षा में दर्ज 498 में मात्र 133 छात्र छात्राएं विभागीय विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर परीक्षा दी।
बताया जाता है कि शेष ग्रामीण क्षेत्र के कई प्रतिभावान छात्र छात्राएं लगातार बारिश व पांचवी आठवीं पास होने के बाद शिक्षकों से संपर्क टूट जाने के कारण जानकारी नहीं मिल पाने से परीक्षा देने से वंचित रह गए। पालकों का कहना यह भी हैं कि शासन को कोई भी आयोजित प्रतियोगिता या प्रवेश परीक्षा बरसात में नहीं लेना चाहिए इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में नदी, नाले एवं आवागमन साधन विहीन होने से वंचित रह जाते हैं।