वकील गिरीश राव ने दुघर्टना दावा दिलाने के नाम पर महिला से हड़पे 2 लाख रुपए

Listen to this article

अधिवक्ता गिरीश राव पर लगा ठगी का आरोप ??

पीड़िता ने कोतवाली और अधिवक्ता संघ में दर्ज कराई शिकायत

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2अगस्त 2021, पुलिस लाइन, डिंडोरी की निवासी मीना पटेल ने डिंडोरी के अधिवक्ता गिरीश राव पर 2 लाख रुपए की ठगी करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली डिंडोरी में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई करने की मांग का आवेदन दिया है। साथ ही जिला अधिवक्ता संघ में भी शिकायत दर्ज करा कर गिरीश राव के विरुद्ध कार्रवाई कर पैसे वापस दिलवाने के लिए मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता प्रार्थीया बीना पटेल के पति स्वर्गीय खेमकरण पटेल की एक वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसके चलते बीना पटेल द्वारा द्वितीय अपर मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण मंडला न्यायालय में दावा प्रस्तुत किया गया था। जहां बीना पटेल को 1754880 रूपए की राशि क्षतिपूर्ति देने का आदेश हुआ था। इसी संबंध में अधिवक्ता गिरीश राव ने मीना पटेल से संपर्क स्थापित कर क्षतिपूर्ति की राशि और अधिक बढ़ाकर दिलवाने का झांसा देकर पहले 1 लाख रुपए फिर किस्तों में कुल 1 लाख रुपए लिए इस तरह से 2 लाख रुपए की राशि ले ली और कोई कार्यवाही नहीं की, मीना पटेल के द्वारा बार-बार संपर्क करने पर भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला न ही वह बात करने को सामने आया। इस कारण परेशान होकर बीना पटेल ने गिरीश राव के विरुद्ध कोतवाली और अधिवक्ता संघ डिंडोरी में शिकायत कर कार्रवाई करते हुए राशि वापस दिलाने की मांग 20 जुलाई 2021 को की है। आवेदनकर्ता महिला पुलिस विभाग में कार्यरत है उसके आरोप के अनुसार उक्त अधिवक्ता को वर्ष 2015 में उसके द्वारा रुपए दिए गए थे और वह अब तक उसे पैसे वापस नहीं कर रहा है संबंधित मामले में भी उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार कोई कार्यवाही नहीं की गई। उक्त अधिवक्ता द्वारा पैसे वापस देने के नाम पर दो बार में अब तक दस हजार रूपए वापस किए गए है।

 

पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जिला अधिवक्ता संघ ने 3 अगस्त को इस संबंध में दोनों पक्षों को उपस्थित होने को कहां है और दोनों पक्षों की उपस्थिति के लिए नोटिस जारी किए हैं।किन्तु स्थानीय पुलिस द्वारा अब तक मामले की विवेचना कर कोई कार्यवाही न किए जाने से कई प्रकार की चर्चाएं है। जबकि सामान्यतः इस तरह के मामलों में पुलिस द्वारा तत्काल मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जाती है।

: इरफान मालिक

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000