9 महीनों से गरीबों को नहीं मिल रहा राशन

Listen to this article

देव सिंह भारती :-

“अन्न उत्सव” में भी नहीं हुआ गरीब परिवारों का भला

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी अमरपुर, 11 अगस्त 2021, शासन द्वारा गरीबों के हित में योजनाओं का न सिर्फ ढिंढोरा पीटा का रहा है बल्कि गरीबों के हित में शासन और प्रशासन पूरी तरह समर्पित और गंभीर होने का सार्वजनिक दावा करते हुए बड़े बड़े आयोजन भी किए जाते है। ऐसा ही एक भव्य आयोजन विगत दिनों प्रदेश स्तर पर संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश भर के गरीबों को राशन उपलब्ध कराए जाने का दावा सरकार और प्रशासन ने किया किन्तु वास्तव में जमीनी हकीकत कुछ और कहती है। गरीब महीनों से राशन के लिए भटक रहे है किन्तु व्यवस्थाओं की लापरवाही के चलते उन्हें उनका हक नहीं मिल पा रहा है।

जनपद पंचायत अमरपुर की ग्राम पंचायत बोधघुण्डी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के माध्यम से उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जाता हैं। बोधघुण्डी के 22 गरीब परिवारों को विगत 9 माहों से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से उचित दर पर खाद्या्न नहीं मिल पा रहा हैं। इन लोगों ने ग्राम पंचायत में भी अपनी समस्या के निदान हेतु गुहार लगाई। जिस पर सचिव द्वारा पत्र कर माध्यम से सूची बनाकर जनपद पंचायत को प्रेषित कर दी है। परंतु समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकी हैं। जब उपभोक्ता ग्राम पंचायत का पत्र लेकर कल जनपद पंचायत पहुंचे तब खंड पंचायत अधिकारी द्वारा फोन से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही।

इस प्रकार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, खाद्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के आदिवासी गरीब उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा हैं और उपभोक्ता अपना राशन कार्ड एवं पात्रता पर्ची लेकर कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं, भटकते फिर रहे है उन्हें कहीं से राहत नहीं मिल रही।

शासकीय योजनाओं की इस तरह से धज्जियां उड़ रही हैं। गरीब अपने परिवार के भरन पोषण के लिए महीनों से भटक रहा है और शासन प्रशासन पूरी दुनिया को दिखाने के लिए उत्सव आयोजित करने में मशगूल है, जिन गरीबों के हित का दावा किया जा रहा है उनकी महीनों से कोई सुनवाई ही नहीं हो पा रही है।

अमरपुर जनपद पंचायत की एक और पंचायत डुंण्डीसरई के सरपंच केवल कृष्ण नेटी का भी कहना है कि डुंण्डीसरई के भी लगभग 20- 22 उपभोक्ता इसी तरह खाद्यान्न से वंचित हैं। इन दो ग्राम पंचायतों में इतने उपभोक्ता खाद्यान्न से वंचित हैं। तो पूरे जनपद पंचायत क्षेत्र के और कितने उपभोक्ता वंचित होंगे अंदाजा लगाया जा सकता हैं!

विगत 7 अगस्त को बृहद स्तर पर आयोजित अन्न उत्सव के बाद अब इन गरीब आदिवासियों की समस्या का निराकरण कब तक हो पाएगा, इनको अभी जिला स्तर तक, कितने महीने और चक्कर काटना पड़ेगा इसका जवाब तो जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों की सक्रियता पर ही निर्भर है पर इस तरह की लापरवाही के लिए दोषियों पर कार्यवाही भी की जाना चाहिए तब ही जिले में व्याप्त इस तरह की गड़बड़ियों पर कुछ हद तक अंकुश लगना संभव है।

इनका कहना हैं:-

“ग्राम के इन परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है जिनकी शिकायत पर इनकी सूची पंचायत द्वारा जनपद के माध्यम से खाद्य विभाग को लगभग दो माह पूर्व भेजी थी जिसमें हमे इन लोगों की ID न खुलने की जानकारी मिली है।”

सचिव,
ग्राम पंचायत बोधघुण्डी,
जनपद पंचायत अमरपुर,

 

“हमने कार्यालय से प्राप्त सूची खाद्य विभाग को भेज दी हैं, शीघ्र निराकरण की उम्मीद हैं।”

विनय पटेल
खंड पंचायत अधिकारी अमरपुर

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000