सद्भावना एवं शाँतिपूर्वक मनाएं त्यौहार, रैलियों जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध
कोतवाली में शांति समिति की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 अगस्त 2021, आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति कायम रखने तथा कोविड 19 के संबंध में शासन के नियमों एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कोतवाली डिंडोरी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
आगामी दिनों में रक्षाबंधन, कजलियां ,मोहर्रम, गणेशोत्सव इत्यादि त्यौहारों का उत्सव मनाया जाएगा। त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने तथा कोविड-19 के संबंध में जारी शासन के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करते हुए त्यौहार मनाने के निर्देश जारी किए गए।
विभिन्न धर्मों और संप्रदायों के लोगों की मौजूदगी में उक्त नियम एवं निर्देशों को लेकर समझाइश दी गई। उपस्थित लोगों को स्पष्ट तौर पर बताया गया कि उत्सवों के दौरान रैलियों एवं जुलूसों को अनुमति नहीं दी जाएगी उन पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।
आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रशासन की ओर से एस डी एम महेश मंडलोई, एसडीओपी विजय गोठारिया, कोतवाली प्रभारी सी के सिरामे सहित नगर के प्रतिष्ठित जन व समाज के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।