पुलिस ने तलाशे गुम मोबाइल, छात्रों के चेहरों पर आई मुस्कान
कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 अगस्त 2021, अनजाने में महंगे मोबाइल गुम हो जाने से मायूस छात्रों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लाने में कोतवाली पुलिस कामयाब हुई है। दरअसल छात्रों ने मोबाइल खोने की शिकायत थाना में की थी। चूंकि वर्तमान समय मे ऑनलाइन शिक्षा Mobile के जरिये ही संचालित है,ऐसी स्थिति में छात्रों के महंगे मोबाइल खोने के मद्देनजर पुलिस ने सायबर सेल की मदद से मोबाइल ढूंढने की मशक्कत की और मिशन मोबाइल में कामयाब हुये।
जानकारी के मुताबिक मनीष हंसराज, अजित और अमोल दास ने रियल मी, Samsung और ओपो कंपनी के एंड्राइड Mobile गुम हो जाने की शिकायत की थी। जिसपर कोतवाली प्रभारी CK सिरामे ने ASI मुकेश बैरागी, प्रधान आरक्षक सायबर सेल अभिमन्यु वर्मा, आरक्षक सतेंद्र डहेरिया, सुनील गुर्जर को इस बाबद एक्टिव किया और तीनो MOBIL खोज मंगलवार को छात्रों को सौंप दिए। खोये मोबाइल वापस मिलने से खुश तीनो युवकों ने पुलिस को धन्यवाद कहा है।