JNV स्टाफ वेलफेयर के ज्वाइंट सेक्रेटरी बने रवि आर्मो
जनपथ टुडे, बालाघाट, 20 अगस्त 2021, जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी के ऊर्जावान शिक्षक रवि आर्मो की नियुक्ति नवोदय विद्यालय स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन में ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय संगठन सचिव मोहम्मद अयाज अंसारी की अनुशंसा पर की है।
नियुक्ति पर समस्त नवोदय विद्यालय के स्टाफ ने हर्ष जताया है। रवि की नियुक्ति पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप जयसवाल ने रविवार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय यूनिट के अध्यक्ष अशोक कुमार, उपाध्यक्ष उमेश नागपुरे, सचिव सुनीता सिंह, प्रेस सचिव दीपेश जैन, सह सचिव सीएल देवांगन, कोषाध्यक्ष सतीश संडे, सह कोषाध्यक्ष नुकेश्वर सिंह राजपूत,जीएस पारधी, एसके बनिक, बबिता मेरावी, उमेश खरे इंदे मरकाम, नंदू चौरे, रवि लांजेवर, श्रीराम गिरिया इत्यादि ने बधाई दी है।