आर्थिक तंगी झेल रहे मरीज की “देवदूत परिवार” ने की आर्थिक मदद और उपलब्ध कराया खून
जबलपुर मेडीकल में चल रहा बीमारी का इलाज
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अगस्त 2021, सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय देवदूत संस्था परिवार ने खून की कमी की बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग की आर्थिक सहायता की है और संस्था सदस्य ने मरीज को रक्त दान भी किया है।
जानकारी के मुताबिक शहपुरा जनपद अंतर्गत ग्राम खैरभागदू निवासी जगत दुबे (फलेंद्र) पिछले लंबे समय से एनीमिया बीमारी से जूझ रहे हैं। जिनका इलाज जबलपुर मेडिकल अस्पताल में जारी है। इलाज के दौरान पीड़ित की मस्तिष्क की नस भी फट गई थी ऐसी स्थिति में पेशे से मजदूर जगत दुबे के आयुष्मान कार्ड नही बनने से इनके परिवार को इलाज के लिए आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
जिसकी जानकारी लगने पर देवदूत रक्तदान संस्था ने दुबे परिवार को पांच हजार की राशि प्रदान की है। उसके साथ ही देवदूत सदस्यों किशोर गुलवानी, संचालक कैलाश सोनी, राजेश गुप्ता, जीवनलता कुड़ोपा, शकुनतला तेकाम, लवकेश बड़गैया ने नागरिको से पीड़ित परिवार को सहयोग करने की अपील भी की है। गौरतलब है कि देवदूत संस्था परिवार जरूरतमंद मरीजो और परिवारों की मदद को हमेशा तत्पर रहती है।