
सचिव पर मजदूरी का भुगतान न देने का आरोप
धर्मेंद्र मानिकपुरी
तीन वर्ष छः महीना मे भी नहीं हुआ मजदूरी का भुगतान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 सितंबर 2021, जिले की जनपद पंचायत करंजिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत काटीगहन, पटपरहा के मजदूर नरेंद्र सरठिया के द्वारा ग्राम पंचायत काटीगहन के आंगनवाड़ी भवन निर्माण में टाइल्स लगाने का कार्य किया गया था। नरेंद्र सरठिया एवं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि 3 साल 6 महीना हो चुके हैं परंतु अभी तक उसका मजदूरी भुगतान नहीं दिया गया है। नरेंद्र सरठिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुर सिंह वट्टी सचिव ग्राम पंचायत काटीगहन के द्वारा कार्य कराया गया था और उसका स्थानांतरण भी हो चुका है। परंतु अभी तक नरेंद्र सरठीया का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। नरेंद्र सरठिया के द्वारा बताया गया है कि 12460 रुपया 3 साल 6 महीना से लंबित है। सरपंच सचिव ध्यान नहीं दे रहे हैं नरेंद्र सरठिया के द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायत की गई थी। बहादुर सिंह बट्टी के द्वारा सीएम हेल्पलाइन को भुगतान करने का झूठा वादा करके सीएम हेल्पलाइन को बंद करा दिया गया है। इस तरह गरीब मजदूरों की रोजी रोटी से खिलवाड़ किया जा रहा है और अधिकारियों के संरक्षण में शासकीय राशि मजदूरों के नाम से हड़पी जा रही है।
गरीब मजदूर की जिला प्रशासन से मांग है कि सचिव से उसका मजदूरी दिलवाया जावे और उक्त कार्य की जांच करवाकर किए गए मजदूरी भुगतान के लिए सचिव के विरूद्ध कार्यवाही की जावे।