
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसानों को कराई हवाई यात्रा, बोले आज हमारा सपना पूरा हुआ
मुख्यमंत्री की पहल पर जनजाति बंधुओं ने हेलीकॉप्टर से रणबयढा से सेजवाड़ा की यात्रा की
जनपथ टुडे, भोपाल, 16 सितंबर 2021, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल जनदर्शन कार्यक्रम के तहत अलीराजपुर पहुंचे थे। इस दौरान शिवराज सिंह कुछ अलग अंदाज में नजर आए मुख्यमंत्री ने 4 किसानों का हवाई यात्रा करवाई खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
सीएम ने किसानों को कराई हवाई यात्रा
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे गरीब भाई-बहनों के चेहरे पर किसी भी प्रकार से मुस्कान आ जाए यही मेरी खुशी है, इसी से मुझे आनंद मिलता है। आज जनदर्शन के दौरान मै अलीराजपुर के जनजाति भाई दरियाव सिंह, मंगल सिंह, रिच्चू सिंह बघेल और जोधा सिंह को साथ हेलीकॉप्टर में घुमाने लेकर गया।
मुख्यमंत्री की पहल पर जनजाति बंधुओ ने हेलीकॉप्टर से यात्रा की। सभी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा हमारा सपना आज पूरा हुआ। लंबे समय से हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा थी जो आज पूरी हो गई हेलीकॉप्टर में बैठकर चारों के बहुत अधिक खुश नजर आए।