
गणेश बर्मन को पुत्र रत्न की प्राप्ति
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 सितंबर 2021, जन पथ टुडे परिवार के सदस्य श्री गणेश बर्मन को विगत दिवस द्वितीय संतान के रूप में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। जिला चिकित्सालय में जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है बर्मन परिवार में प्रसन्नता का वातावरण है सभी मित्रों और रिश्तेदारों ने गणेश वर्मन एवं उनके परिवार को बधाई दी है।