
आदिरँग समिति द्वारा वृक्षारोपण और टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 17 सितंबर 2021, जिले में एक्टिव टीम आदिरँग के द्वारा देश के प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को पौधारोपण कर मनाया गया। साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि हमे पौधा लगा कर उनमें समय समय मे पानी देना होगा और उनकी रक्षा करना होगा।
24 घण्टे जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ राहगीरों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया गया। कोविड 19 के गाईड लाइन का कैसे पालन कर हमें तीसरे लहर से जंग जीतना है, लोगों को समझाया है।
आदिरँग समिति की अध्यक्ष , वंदना मानिकपुरी,पूनम सोनी, राहुल पारासर ,सत्यम मानिकपुरी, खेमराज कुशराम रवि राजपूत, ललितश्याम ,सुशील धुर्वे,ओमप्रकाश धुर्वे, रोहित कुशराम आदि सभी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।