
MP राज्यसभा उपचुनाव : डॉ. एल. मुरुगन होगे प्रत्याशी

जनपथ टुडे, भोपाल, 18 सितंबर 2021, मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरगन को प्रत्याशी घोषित किया गया है बीजेपी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा करते हुए डॉ. एम मुरगन के नाम पर मुहर लगा दी। मुरगन तमिलनाडु के प्रमुख बीजेपी लीडर में से एक हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के प्रत्याशी चयन की घोषणा होने के बाद उन अटकलों पर भी विराम लग गया है जिसमें कई वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा भेजने की चर्चा थी।




