दिल्ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल का तलाक

Listen to this article

डिंडोरी – जनपथ टुडे, 20.02.2020

मालीवाल ने तलाक की जानकारी खुद ट्वीट कर दी

स्‍वाति मालीवाल और पूजा भट्ट

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का तलाक हो गया है। उन्‍होंने खुद बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी लोगों को दी। इस पर फिल्‍ममेकर और ऐक्‍ट्रेस पूजा भट्ट ने उन्‍हें सपॉर्ट किया है।

स्‍वाति ने ट्वीट किया, ‘सबसे दुखद क्षण होता है जब आपकी कहानी खत्‍म होती है। मेरी हो गई है। मेरा और नवीन का तलाक हो गया है। कई बार अच्‍छे लोग साथ नहीं रह पाते हैं। मैं हमेशा उन्‍हें और अपनी जिंदगी को मिस करूंगी। मैं हर दिन भगवान से प्रार्थना करूंगी कि वे हमें और दूसरों को हमारे जैसी सहनशक्ति दें ताकि इस दर्द से निपटा जा सके।

पूजा का कॉमेंट

स्‍वाति के ट्वीट पर पूजा भट्ट ने लिखा, ‘और सबसे सशक्‍त क्षण होता है जब आप झूठ में जीने के बजाय इसे साहस के साथ स्वीकार करते हैं जैसा आपने किया। सहानुभूति और आपको ज्‍यादा शक्ति मिले, ऐसी कामना है।’ स्‍वाति के ट्वीट पर अब तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

कौन हैं नवीन?

नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी की हरियाणा यूनिट के अध्‍यक्ष हैं। उन्‍हें दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है। अन्‍ना हजारे के इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन मूवमेंट से ही नवीन और अरविंद साथ में काम कर रहे थे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000