रेत खदान शुरू, रॉयल्टी को लेकर कारोबारियों में हड़कंप

Listen to this article

डिंडोरी – जनपथ टुडे, 20.02.2020

पिछ्ले कुछ दिनों से बंद जिले की रेत खदानों के चालू होने का सिलसिला अब शुरू हो चुका हैं। बताया जाता हैं 2023 तक के लिए नई खनिज निजी के तहत दी गई जिले की सभी रेत खदानों का संचालन निविदा के बाद उच्चतम दर वाले ठेकेदारों को संचालन हेतु सौंपी जा चुकी हैं।

जिले की सभी रेत खदान शुरू किए जाने की तैयारी ठेकेदार द्वारा की जा रही हैं इस बीच प्राप्त खबरों के अनुसार दिवारी की रेत खदान शुरू हो गई हैं और नये ठेकेदार की रायल्टी की नई कीमत सुनकर रेत का कारोबार करने वालों ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा हुआ हैं। बताया जाता हैं ठेकेदार द्वारा डंपर की रायल्टी 7000 रूपए तय की गई हैं जो पूर्व में 5500 रुपए थी बढ़ी हुई रायल्टी से कारोबारी नाराज हैं। वही चर्चा हैं कि ठेकेदार जब सारी खदानों का संचालन शुरू कर लेगा तब रायल्टी की कीमत 7000 से बढ़ा दी जाएगी। और रेत की रायल्टी 10हजार से 12 हजार रूपए ठेकेदार द्वारा वसूल जाने की बात कही जा रही हैं।

कुछ कारोबारी और ट्रक मालिकों ने अभी से मन बना लिया है कि वे जिले की रेत खदानों की बजाय अनूपपुर और शहड़ोल से रेत लायेगे जहां रायल्टी कम हैं। जिले की कारोबारियों द्वारा इस सन्दर्भ में अन्य जिले के ठेकेदारों से चर्चा भी की जा रही हैं।

सरकार की नई नीति का असर

प्रदेश सरकार द्वारा लाई गई नई खनिज निजी से सरकार ने रेत खदानों की नीलामी से 13000 करोड़ रुपए का राजस्व बढ़ने का दावा किया था। नई नीति के तहत खदानों के ग्रुप बनाकर जहां बड़े कारोबारियों को मौका दिया गया वहीं इन बड़े ठेकेदारों ने भी खदानों की बढ़-चढ़कर बोली लगाई जिसका बड़ा लाभ सरकार को जरूर हुआ पर अब इसका असर आम लोगों पर भी बड़ा पडने वाला है और अब इसका असर नजर आने लगा है नए ठेकेदार रायल्टी बढ़ाने लगें हैं जिससे कारोबारी भी बढे भाव पर रेत बेचेंगे और आखिर में इन सबका भार उठाएगा उपभोक्ता और ठेकेदार जिन्हें रेत की जरूरत हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000