
गांधी जयंती के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
स्वामी सतपाल महाराज के अनुयायियों ने स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अक्टूबर 2021, जिला मुख्यालय के नर्मदा पुलपार स्थित स्वामी सतपाल महाराज के आश्रम में सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी एवं भक्तगण पहुंचे। जहां उन्होंने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आरंभ किए गए इस स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं युवा बालक एवं बालिकाएं सम्मिलित हुए ।स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रही आश्रम की सेविका ने बताया कि सतपाल महाराज जी की प्रेरणा एवं उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा आयोजित होते रहते हैं ।आज के इस स्वच्छता अभियान में जितने भी स्वयंसेवक सम्मिलित हुए हैं सभी का उद्देश्य अपने घर की स्वच्छता के साथ-साथ आस पास की स्वच्छता को बरकरार रखना है।इस प्रकार के कार्यक्रम से ना सिर्फ बाहर की गंदगी साफ होती है बल्कि मन भी निर्मल हो जाता है। सेवा करने से नए संस्कारों का सृजन होता है जो मानव जीवन को शांति एवं संतुष्टि प्रदान करता है।
स्वच्छता अभियान की शुरुआत आश्रम से प्रारंभ हुई और मुख्य मार्ग के दोनों तरफ सफाई करते हुए नर्मदा तट तक यत्र तत्र फैली हुई गंदगी को हटाने का कार्य किया गया।
प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट