डेंगू से जिले के एक युवक की हुई मौत, 86 मरीज डेंगू से पीड़ित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 अक्टूबर 2021, जिले में दिनों दिन डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अब तक जिले में लगभग 85 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।विगत दिवस एक डेंगू के मरीज की जबलपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिले में डेंगू से पहली मौत के बाद स्वास्थ्य प्रशासन और मरवारी गांव में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य प्रबंधन डेंगू मरीजों के मामले में अतिरिक्त सावधानी बरतने का दावा कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारवारी ग्राम के एक युवक को 27 सितंबर को डेंगू हुआ था। जिला चिकित्सालय में उसके उपचार में सुधार न होने के कारण उसे जबलपुर रेफर किया गया था जहां 3 दिनों के बाद उसकी मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार डेंगू फैलाने का स्टेन वायरस सक्रिय है। जिसके चलते इस तरह के मामलों में तेजी आ रही है। जिला अस्पताल में अभी तक 300 लोगों की जांच की गई है जिसमें 86 मरीजों की पुष्टि हुई है।
मलेरिया विभाग ने भी सर्वे तेज कर दिया है। मलेरिया विभाग द्वारा मारवाड़ी ग्राम जहां कि युवक की मृत्यु हुई है में डेंगू लार्वा नष्ट करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान हर दिन करीब 20 घरों में लार्वा मिल रहा है। जिला मुख्यालय के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू और मलेरिया वायरल के मरीज बढ़ते जा रहे हैं।