गोरखपुर में पत्थर बरसने से दहशत, शाम से ही छा जाता है नगर में सन्नाटा

Listen to this article

पुलिस को नहीं मिल रहा सुराग, भूत प्रेत की अफवाहें व्याप्त

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4अक्टूबर 2021, अमरकंटक मार्ग पर स्थित कस्बा गोरखपुर के निवासी इन दिनों एक अलग सी दहशत का शिकार है। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से शाम ढलते ही कस्बे में पत्थरों की बरसात होने लगती है, जिसके चलते लोग घर से निकलने में डरते है। वहीं कुछ लोगों को पत्थर लगने से चोट भी आईं है हालाकि किसी को गंभीर और बड़ी चोट नहीं लगी है।बताया जाता है कि पंचायत भवन के आसपास मेनरोड के बाजार परिसर में लगभग एक सप्ताह से दिन ढलने के बाद से देर रात तक पेड़ों के बीच से बड़े आकार के पत्थर एवं ईंट के टुकड़े आने की घटना से जहां लोगों में दहशत का माहौल बन गया हैं। वहीं यह घटना लोगों के कौतूहल का विषय भी हैं। वहीं दिनों दिन लगातार इस घटनाक्रम में वृद्धि होने से लोगों में डर भी बढ़ रहा है।

तिरपाल फट गया, दुकानें शाम होते ही हो जाती है बन्द 

इनका कहना है :-

नगर के वयोवृद्ध नागरिक कोमल चंद जैन ने रविवार को चर्चा में बताया कि लगभग एक सप्ताह से ऐसा चल रहा हैं प्रारंभ में बच्चों ने बताया तो लगा था कोई अंजाने में ऐसी हरकत कर रहा होगा। लेकिन अब तो क्रम बढ़ गया हैं जैसे ही दिल ढलने के बाद अंधेरा छाता हैं वैसे ही सामने से पत्थरों का आना शुरू हो जाता हैं। ये पत्थर कभी घर के टीन शेड में पड़ते हैं तो कभी दुकान के सामने लगें तिरपाल में धड़ाम से गिरते हैं। पत्थरों के कारण तिरपाल में बड़े बड़े छेद हो गएं हैं वहीं दुकानदार शाम 6 बजे से ही दुकान बंद कर देते हैं। कुल मिलाकर दहशत के साए में जीवन जी रहें हैं।

रामभरोसे साहू ने बताया कि उसके घर के सामने भी निरंतर पत्थर आने की घटना घट रही हैं। उसका पूरा परिवार डरा सहमा रहता हैं। वे शाम होते ही घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर घरों में कैद हो जातें हैं। जबकि पत्थर की घटना से उसके दुकान के ऊपर लगा तिरपाल कई जगहों से फट चुका हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर कौन पत्थर फेंक रहा हैं।

घटनास्थल के समीप फुटपाथ पर आलूबंडा चाय दुकान का संचालन करने वाले रोशन बनवासी ने बताया कि जब से मेनरोड में पत्थर आने का मामला सामने आया हैं तभी से उसके व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा हैं। दरअसल पत्थर की घटना के चलते शाम होते ही घटना स्थल के पास सूनसान हो जाता हैं जबकि आम दिनों में मेनरोड और बाजार परिसर होने के कारण यहां काफी चहल-पहल रहती थी। अधिक संख्या में लोग यहां इकत्र होते हैं लेकिन जब से पत्थर फेंके जाने वाले मामले में बढ़ोत्तरी हुई हैं तभी से यहां सूनापन बढ़ गया हैं लोग दहशत में हैं।

मनिहारी दुकान के संचालक नर्बदा शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर कस्बा में जिस तरह दहशत का माहौल बढ़ रहा हैं उस लिहाज से घटना का शीघ्र पटाक्षेप होना जरूरी हो गया हैं तभी अफवाहों पर विराम लगेगा वरना जितनी मुंह उतनी बातें होंगी और फायदा उठाने वाले लोगों को मौका मिलेगा और लोग अनावश्यक बात करते है।

कई दिनों से जारी यह सिलसिला नहीं रुकने से चिंतित नगर वासियों ने घटना की सूचना डायल 100 और गाड़ासरई पुलिस को दी थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पत्थर आने की दिशा में पूरे क्षेत्र का घूम घूम कर मुआयना किया, लेकिन घटना के संबंध में सच्चाई का पता अभी नहीं लग पाया हैं। आखिर ऐसा कौन पत्थरबाज हैं जो शाम होते ही पत्थर फेंक कर लोगों का चैन सुकून छीन रहा हैं । यघपि कस्बा में इस मामले को लेकर आरोप प्रत्यारोप भी खूब हो रहा हैं लोग इसे असुरी ताकत का असर बताने से भी नहीं चूक रहें। वहीं कुछ लोगों का मानना हैं कि घटना के पीछे कुछ शरारती तत्वों का हाथ हैं ।

जहां एक ओर लोग किसी को पत्थर लगने से किसी बड़ी घटना को लेकर चिंतित है वहीं ग्रामीणों द्वारा भूत प्रेत की अफवाहें फैलाए जाने से और भी अधिक दहशत व्याप्त है। प्राप्त जानकारी में बताया गया कि सड़क की दूसरी ओर से पत्थर बरसते है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि खाली पड़े एक मकान की तरफ से ये पत्थर आते है। घटना को लेकर अफवाहें और कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है जिसको लेकर शाम होते ही लोगों का घर से निकलना कम है। इस पूरी घटना ने कुछ शरारती तत्वों के शामिल होने की भी चर्चा है। जहां पुलिस मामले पर नज़र रखे हुए है वहीं नगर के युवा भी मामले का सुराग जुटाने में लगे हुए है, गांव के शरारती तत्वों पर भी नज़र रखी जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000