आबादी भूमि अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले के किसान से PM ने किया संवाद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अक्टूबर 2021, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में बुधवार को स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के अधिकार अभिलेख वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकासखंड डिंडोरी के औरई के निवासी किसान प्रेम सिंह पिता प्रसादी धूमकेती से चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने जिले के किसान प्रेम सिंह से पूछा कि आबादी भूमि का पट्टा मिलने से उसे कैसा लग रहा है। प्रधानमंत्री ने उसके गांव, खेती सहित परिवार के बारे में पूछा किसान ने सभी प्रश्नों का जवाब दिया।
किसान ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
जिले के किसान प्रेम सिंह बरसों से जिस भूमि पर अपना आवास बनाकर रह रहा था उसका पट्टा उसके पास नहीं था। जिसके चलते वह चिंतित रहता था। पट्टा मिलने पर उसने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।
गौरतलब है कि जिले की तीनों तहसील में कुल 783 गांवों में ड्रोन सर्वे के बाद 761 ग्रामों में 67498 ग्रामीणों को आबादी भूमि का पट्टा दिया जाना है। कार्यक्रम में लगभग 12 लोगों को प्रतीक के तौर पर पट्टा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, जनपद उपाध्यक्ष सुशील राय, अपर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, तहसीलदार डिंडोरी विशन सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी डिंडोरी राजेश परस्ते के द्वारा किया गया।