रास्ता रोककर गाली गलौच और मारपीट की कोशिश,पीड़ित की पुलिस से कार्यवाही मांग
कोतवाली में की शिकायत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 अक्टूबर 2021, सुबखार निवासी लोचन यादव ने मंगलवार को सिटी कोतवाली में लिखित आवेदन देकर अपने साथ नर्मदा पुल पर गाली गलौच और मारपीट की शिकायत की है। लिखित शिकायत में लोचन ने विश्वनाथ सहित अन्य दो नकाबपोशों पर सोमवार की शाम नर्मदा पुल पर रास्ता रोककर गाली गलौज कर मारपीट के किए जाने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
हालांकि कोतवाली पुलिस ने उसकी शिकायत पर अभी तक कार्यवाही नहीं की है। लोचन के मुताबिक सोमवार की शाम वह अपने किसी परिचित से मिल कर लौट रहे थे इसी दौरान नर्मदा पुल पर विश्वनाथ और उसके दो साथी नकाबपोश लोगों ने लोचन को रोका और जमीन संबंधी मामले में विश्वनाथ से समझौता करने का दबाव देते हुए गाली गलौच करते हुए धमकी दी। आवेदक का आरोप है कि इस दौरान दोनों लोगों में लोचन के साथ मारपीट की कोशि की , लेकिन वहां अन्य लोगों के मौके पर पहुंच जाने से वह नौबत टल गई किन्तु इस दौरान विश्वनाथ ने उसे मार कर फेकने की धमकी दी है, जिससे उसे खतरा बना हुआ है। उसके अनुसार वह घटना कि रिपोर्ट करने तत्काल डिंडोरी कोतवाली गया किन्तु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई तब उसने मंगलवार को कोतवाली में लिखित शिकायत की है।
लोचन यादव ने बताया कि उसका भूमि संबंधी मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें उसकी भूमि जबरन हड़पे जाने के सम्बन्ध में विश्वनाथ के साथ विवाद का निराकरण होना है। जिसके चलते पहले भी कई बार विश्वनाथ उससे विवाद कर चुका है। जिसकी रिपोर्ट भी उसने की है और शिकायत पुलिस अधीक्षक महोदय से भी की थी किन्तु आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से वह बार बार इस तरह की हरकत करता है। आवेदक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से आरोपी के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही कर अपनी सुरक्षा की मांग की है।