हर्षोल्लास से मनाई गई ईद मिलादुन्नबी

Listen to this article

इरफान मलिक :-

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अक्टूबर 2021, पैग़ंबरे इस्लाम रहमतें दो आलम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम की आमदे मरहबा का जश्न ईद मिलादुन्नबी आज डिंडोरी, शहपुरा, मेहंदवानी, अमरपुर, भानपुर, करंजिया, गोरखपुर, सैलवार, विक्रमपुर, मुड़की सहित पूरे जिले में पूरी अकीदत और जोशो-खरोश के साथ मनाया गया।

इस मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी (प्रभात फेरी) निकाला गया। लिहाजा सोशल डिस्टेंटिंग और गाइडलाइंस का पूरा एहतराम करते हुए सुबखार स्थित मस्जिद पंचतन पाक से आगाज किया गया और तमाम शहर का गस्त करते हुए मोहम्मदी गेट से जामा मस्जिद के अहाते में पहुंच कर सलातो सलाम के साथ मुकम्मल हुआ।

इस दौरान आशिके रसूल शैदाई ए मोहम्मदियों ने बेहतरीन एहतमाम किया नात ख्वानी करी, और अल्लाह हो अकबर की सदाओं से माहौल को रुहानी बनाएं रखा और जगह जगह लंगरे आम किया गया,ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके पर जामा मस्जिद के ख़तीबो इमाम मुफ्ती निसार अहमद साहब ने मुबारकबाद पेश कर आवाम से खिताब करते हुए कहा कि पैगंबरे आज़म की हयाते तय्यबा पर रोशनी डालते हुए कहा कि हम मोमिन बेहद खुशनसीब हैं कि अल्लाह पाक ने हमें हुजूर की उम्मत में पैदा किया आज़ उनके तालीम और दर्स की बैचेन ओ ज़ुल्म के अंधेरे में डूबे तमाम आलम को बेहद ज़रुरत है और उस पर चलकर ही इंसानियत और इंसाफ़ की बुनियाद डाली जा सकती है इस्लाम का सच्चा पैगाम अमन और भाईचारे का है जिसकी आज़ दुनिया को बहुत जरूरत है,ये हमारा जिम्मा है कि हम उनके पैगाम को आम करें । ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर सब धर्मावलंबियों ने मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी है। इस दौरान एसडीएम महेश मंडलोई, तहसीलदार विसेन सिंह ठाकुर,निरीक्षक CK सिरामे, राजेन्द्र विसेन सहित पुलिस अमला मौजूद रहा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000